¡Sorpréndeme!

Agneepath Scheme: Congress के Satyagraha में Priyanka Gandhi ने Modi सरकार को गिराने की कही बात| BJP

2022-06-19 2 Dailymotion

अग्निपथ योजना को लेकर बिहार में पांचवें दिन भी विरोध प्रदर्शन देखने को मिला। इस बीच कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी ने युवाओं से कहा है कि यह सरकार सेना को खत्म करना चाहती है। उन्होंने कहा कि सरकार की अग्निपथ स्कीम से सेना ख़त्म हो जाएगी। ऐसे में आपका मकसद इस सरकार को गिराने का होना चाहिए। बता दें कि छात्रों के प्रदर्शन को कांग्रेस का समर्थन मिला है। 19 जून को प्रियंका गांधी ने कहा, “हमारे देश की सुरक्षा करने वाली सेना को यह सरकार खत्म कर देगी। आप इस सरकार की नीयत को पहचानिए, लोकतांत्रिक तरीके से, शांति पूर्वक, अहिंसा और सत्य के मार्ग पर चलकर इस सरकार को गिराइए।"

#PriyankaGandhi #AgneepathScheme #Congress #AgnipathScheme #PMModi #JantarMantar #Delhi #Protest #Satyagraha #HWNews